बांद्रा रेलवे स्टेशन के 130 साल पूरे, फैंस के बीच पहुंच शाहरुख ने जमकर की मस्ती

बांद्रा रेलवे स्टेशन के 130 वर्ष पूरे होने पर अभिनेता शाहरुख खान शु्क्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक विशेष पोस्टल लिफाफा और डाक टिकट जारी किए। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार समेत तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। 


डाक विभाग के लिफाफे पर जगह मिलने वाला पहला स्टेशन


महाराष्ट्र के बांद्रा स्टेशन की इमारत को हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है। यह अपने आप में पहला स्टेशन है, जिसे डाक विभाग के लिफाफे पर जगह दी गई है। शुक्रवार को स्टेशन की सेवाओं के 130 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 


जल्द ही किसी एक्ट्रेस के साथ यहां आऊंगा:शाहरुख
शुक्रवार को जब शाहरुख इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो यहां उनके फैंस की भारी भीड़ लग गई। यहां फैंस को संबोधित करते हुए शाहरुख ने कहा,"मैंने कई फिल्मों में रेलवे स्टेशनों पर लड़कियों के साथ मोहब्बत की है, लेकिन बांद्रा स्टेशन पर आना रह गया था। अब आपने मुझे यहां बुलाया है तो मैं जल्द ही किसी ऐक्ट्रेस से बात करूंगा और यहां आना जाना लगा रहेगा।" 


Popular posts
वहां सैनिटाइजर्स के लिए लोगों ने सुपर मार्केट की अलमारियां छान मारी थीं
बात उन इलाकों की, जहां सोची-समझी साजिश के साथ हिंसा हुई, दंगाइयों ने स्कूलों को भी नहीं बख्शा
Image
भारत में साल भर में करीब 1 करोड़ टूरिस्ट आते हैं, उसका 20% तक मार्च-अप्रैल में आ जाते हैं; वीजा पर प्रतिबंधों से सरकार को 33 से 34 हजार करोड़ का नुकसान संभव
Image
38 साल पहले हरियाणा से शुरू हुई थी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, तब से अब तक 9 राज्यों में 14 बार सरकार बचाने-बनाने के लिए विधायकों को होटल भेजा गया जयपुर एयरपोर्ट से बस से रिसॉर्ट जाते कांग्रेस विधायक
Image