मराठी फिल्मों के गायक आनंद शिंदे की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची जान

 मराठी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक आनंद शिंदे की कार देर रात महाराष्ट्र के इंदापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें शिंदे को गंभीर चोटें आईं हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हालांकि, उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


आनंद मुंबई से सांगोला की ओर जा रहे थे। हादसा रात 2 बजे पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास वर्कुते गांव में हुआ। शिंदे के पैरों में चोट आई है। उनका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल के डॉक्टर अविनाश पनाबुदे के मुताबिक, वे ठीक हैं और उनकी देखरेख की जा रही है।


हादसे के वक्त कार में शिंदे के अलावा चार अन्य लोग भी सवार थे। सभी की हालत ठीक है। इनमें से एक शख्स को मामूली चोटें आईं है। आनंद ने 18 से ज्यादा मराठी फिल्मों के लिए गाने गाया है।


Popular posts
वहां सैनिटाइजर्स के लिए लोगों ने सुपर मार्केट की अलमारियां छान मारी थीं
बात उन इलाकों की, जहां सोची-समझी साजिश के साथ हिंसा हुई, दंगाइयों ने स्कूलों को भी नहीं बख्शा
Image
भारत में साल भर में करीब 1 करोड़ टूरिस्ट आते हैं, उसका 20% तक मार्च-अप्रैल में आ जाते हैं; वीजा पर प्रतिबंधों से सरकार को 33 से 34 हजार करोड़ का नुकसान संभव
Image
बांद्रा रेलवे स्टेशन के 130 साल पूरे, फैंस के बीच पहुंच शाहरुख ने जमकर की मस्ती
38 साल पहले हरियाणा से शुरू हुई थी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, तब से अब तक 9 राज्यों में 14 बार सरकार बचाने-बनाने के लिए विधायकों को होटल भेजा गया जयपुर एयरपोर्ट से बस से रिसॉर्ट जाते कांग्रेस विधायक
Image